हल्द्वानीः वीआईपी आवागमन को देखते हुए शहर में रूट डायवर्ट…

उत्तराखंड के हल्द्वानी में रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट की बेटी सुनीति भट्ट का विवाह होना है। इस विवाह में शिरकत करने कई मंत्री आने वाले है। वीआईपी आवागमन को देखते हुए शहर में रूट डायवर्ट किया गया है। आज 26 नवंबर को महिला संगीत का कार्यक्रम आर्डन प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल परिसर लामाचौड़ में रखा गया है। इसमें रक्षा मंत्री ,सीएम धामी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खाटू श्याम मंदिर के पास स्थित अजय भट्ट के आवास पर सुनीति को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। रक्षामंत्री के आगमन को लेकर पुलिस, प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी, राज्य कैबिनेट के कई मंत्रियों के भी पहुंचने की संभावना है। ऐसे में हल्द्वानी में रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड के पहुंचने से हल्द्वानी शहर का रूट डायवर्ट किया जाएगा। जिसको लेकर के जिला पुलिस प्रशासन ने डायवर्जेंट रोड प्लान जारी किया है।

यह रहेगा यातायात व्यवस्था / डायवर्जन प्लान:–

  1. बरेली एवं रामपुर रोड़ को जाने वाले समस्त छोटे / बड़े वाहन नारीमन तिराहा से बाया गोला रोड होते हुये प्रस्थान करेंगे। आने वाले वाहन, शीतल होटल / तीन पानी से डायवर्ट होकर गोला पुल से अपने गन्तव्य को जायेगें।
  2.  कालाढुंगी रोड को जाने वाले वाहन, कॉलटैक्स से डायवर्ट होकर चम्बल पुल होते हुये वाया कठघरिया होते हुये प्रस्थान करेगें। आने वाले वाहनों का भी रूट यही रहेगा।
  3.  शेष अन्य छोटे वाहन, हाईडिल तिराहा / महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहे से चम्बल पुल होते हुये अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। आने वाले वाहन कठरिया / ब्लाक / ऊंचा पुल से डायवर्ट होकर वाया चम्बल पुल होते हेयु आगमन करेंगे।
  4. लामाचौड़ चौराहे से आने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी आने के लिए लामाचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर वाया फतेहपुर मार्ग का प्रयोग करेंगे।
  5. रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड / रामपुर रोड की ओर जाने वाली बसें भारद्वाज तिराहे / ताज चौराहा से गोला पुल होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *