देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून के चांदमारी घंगोड़ा स्थित कारगिल शहीद राजेश गुरुंग(tribute by offering a wreath) के आवास पहुंचकर शहीद की मूर्ति पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सैनिक कल्याण मंत्री ने मुख्यमंत्री जी ने शौर्य दिवस के अवसर पर अमर शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राशि को ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख करने, शहीदों के परिजन को सरकारी नौकरी के लिए दो वर्ष नहीं बल्कि पांच वर्ष तक आवेदन करने, शहीदों के आश्रितों को अभी तक जिलाधिकारी कार्यालय में समूह “ग” और “घ” के पद रिक्त होने पर ही नियुक्ति मिलती थी
लेकिन अब अन्य विभागों में भी उक्त समूह के पदों पर रिक्तियां देने, सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों के समतुल्य अवकाश(tribute by offering a wreath) दिये जाने की घोषणा पर ख़ुशी प्रकट की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कारगिल शहीद को नमन करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने सदैव राष्ट्र की अखंडता एवं सम्प्रभुता बनाए रखने के लिये अनुकरणीय साहस और देशभक्ति का प्रदर्शन किया है।
हमारा प्रथम कर्तव्य है कि देश की सीमाओं की रक्षा तथा देश की संप्रभुता एवं अखंडता बनाये रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिक सपूतों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के मान-सम्मान एवं कल्याणार्थ सदैव तत्पर रहें। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की निरंतर सैनिकों के सम्मान और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में भव्य सैन्य धाम का निर्माण जल्द ही पूर्ण होने जा रहा है। जिसको शीघ्र ही प्रदेश की जनता को समर्पित किया जायेगा।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मातृभूमि पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर इनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा के लिए बसी रहेंगी। उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी सरकार शहीदों के सम्मान और उनकी वीरता का बखान और उनकी यादों को संजोए रखने का कार्य पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है। इस अवसर पर शहीद की माता बसंती गुरुंग, मण्डल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, श्वेता गुरुंग, कृष्णा देवी, तेज कुमार खत्री, राम बहादुर खत्री, पुष्पा देवी, प्रदीप क्षेत्री, पुरन थापा, अजीत क्षेत्री, अनिल थापा, हेमलता, शमशेर थापा, आशीष शर्मा, सूरज थापा, दीप माला पुष्पा देवी, सरु थापा, रोहित आदि उपस्थित रहे।