एनएसएस स्वयंसेवियों ने की प्रदेश, देश के सुख संवृद्धि के लिए हवन

देहरादून: राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) इकाई राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा, सकलाना के षष्ठम दिवस का शुभारंभ शांतिकुंज गायत्री परिवार से कृष्ण भूषण पेटवाल, मूर्ति सिंह नेगी, सुरेंद्र हटवाल, महावीर धनोला, अनूप थपलियाल व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा विशाल हवन यज्ञ हुआ जिसमें क्षेत्र, प्रदेश, देश व जन जन की सुख, संवृद्धि की प्रार्थना की गई।

डॉ सोनी ने कहा पाश्चात्य शिक्षा के कारण आजकल के बच्चे अपनी संस्कृति, परम्पराओं व रीति रिवाजों को भूलते जा रहे हैं और नशा व गलत राह पर चल रहे हैं ऐसे में बच्चों को अपने परम्पराओं व संस्कृति से जोड़ने तथा प्रदेश, देश,व जन जन की सुख संवृद्धि तथा जीव जंतु, पशु पक्षियों, प्राकृतिक वनस्पति के खुशहाली हेतु हवन का कार्य किया गया।

पेटवाल ने कहा किसी भी पूजा अथवा जप आदि के बाद जौ, तिल, घी का अग्नि में दी जाने वाली आहुति की प्रक्रिया हवन के रूप में प्रचलित है। मूर्ति सिंह नेगी बच्चों से हवन कार्य की सीख लेने की बात की। हवन में सुंदर सिंह नेगी, सुरजा नेगी, महावीर धनोला, गुड्डी देवी, विजय सिंह, राजपाल कण्डारी, राहुल जोशी, विजयसिंह चौहान, हुकुम सिंह हटवाल, काजल, आंशिका, वैष्णवी, गीता, दीपक, हरीश, संजय, सुमित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *