
टिहरी गढ़वाल- टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित द्वारा नई टिहरी स्थित (Sridev suman uttarakhand University) सुमन पार्क के जीर्णाेद्धार कार्यों का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध बनने के बाद मास्टर प्लान से बने नई टिहरी शहर को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने की कवायत शुरू हो गई है। जिला विकास प्राधिकरण टिहरी के तत्वाधान में कार्यदायी संस्था भारतीय कॉपरेटिव ग्रामीण विकास एवं निर्माण लि. उत्तराखण्ड द्वारा धनराशि लागत 184.92 लाख से श्री देव सुमन पार्क को नए सिरे से बनाने की शुरूआत कर दी गई है।राज्य सरकार जनपद के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत है।
जनपद में टिहरी झील के आस-पास रिंग रोड, आईएसबीटी बनाने के लिए कार्य गतिमान और रोपवे के लिए प्रस्तावित है। बोराडी और नई टिहरी शहर में पैदलपथ और ई-रिक्शा के संचालन पर भी प्रशासन विचार कर रहा है। टीएचडीसी द्वारा नई टिहरी के मुख्य द्वार का निर्माण किया गया है और इसके साथ ही उत्तराखण्ड आंदोलनकारी पार्क निर्माणाधीन है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कार्यदाई संस्था को आर्किटेक्ट से वस्तु चेक करने को कहा और सकारात्मक सोच से इस शहर को आगे बढ़ाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि नई टिहरी शहर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद चल रही है।
इसके तहत सुमन पार्क के जीर्णाेद्धार कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कार्यां मं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए जल्द कार्य सम्पादित करने को कहा। उन्होंने कहा कि नई टिहरी शहर को सुन्दर बनाने एवं पर्यटक को आर्कषित करने के लिए फसाड के कार्यों की डीपीआर भी तैयार हो गई है, जिसका स्थानीय व्यापारियों के बीच प्रजेन्टेशन करने के बाद शासन को भेजा जायेगा। इसके साथ ही शहिद स्मारक का जीर्णोद्धार, डाइजर एवं बौराड़ी में टीएचडीसी के माध्यम से कई कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय व्यापारियों का कारोबार बढ़ेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् टिहरी मोहन रावत, मंडल अध्यक्ष सहित पत्रकार और व्यापारी मौजूद रहे।