सीसीटीवी फुटेज की जाँच से पूर्व कोई भी कार्रवाई करना अनुचित : आम आदमी पार्टी
देहरादून: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि विगत दिनों पूर्व सचिवालय परिसर मे बेरोजगार संघ नेताओं व सचिव के बीच हुऐ विवाद पर हम सरकार से पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष जाँच की माँग करते है। हमारा कहना है बिना तथ्य व प्रमाण के किसी भी पक्ष को आरोपी बनाना दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
सरकार से कार्य संबंधी जानकारी माँगना कोई अपराध नही हो सकता, यदि सचिव अनुसार दिये गये बयान पर वहाँ कोई अभद्रता हुई तो सरकार द्वारा जाँच समिति गठित कर उक्त कक्ष की सीसीटीवी फुटेज निकालकर विवेचना करने के पश्चात ही घटना स्पष्ट हो पायेगी। इस विषय पर काँग्रेस विधायिका ममता राकेश का जाँच पूर्व बेरोजगार संघ नेताओं पर सख्त कार्रवाई का बयान देना अति दुर्भाग्यपूर्ण है जो काँग्रेस की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।