Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

संजू सैमसन की अनोखी अदा पर फिदा हुए कप्‍तान सूर्यकुमार यादव

0

नई दिल्ली। डरबन में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया। भारत की जीत के हीरो संजू सैमसन रहे। संजू ने 214 की स्‍ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर 107 रन की धुंआधार पारी खेली।

अपनी इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके और 10 छक्‍के भी लगाए। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने भी संजू सैमसन की जमकर तारीफ की।

हमने ब्रांड ऑफ क्रिकेट नहीं बदला

पोस्‍ट मैच प्रजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव से डरबन में भारतीय टीम के रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया। इस पर भारतीय टी20 कप्‍तान ने कहा, “मुझे यहां के रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं है। मुझे इसके बारे में अभी पता चला। उन्‍होंने कहा, पिछली 3-4 सीरीज में हमने ब्रांड ऑफ क्रिकेट नहीं बदला है। इस जीत से हम बहुत खुश हैं।”

संजू की पारी के मुरीद हुए सूर्या

सूर्या ने संजू सैमसन की पारी को लेकर कहा, “पिछले 10 सालों में उन्होंने जितनी मेहनत की है, काम किया है, वह उसी का फल खा रहे हैं। जब वह 90 पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे तब भी बाउंड्री लगाने का प्रयास कर रहे थे। इससे पता चलता है कि वह अपने लिए नहीं टीम के लिए खेल रहे थे। यह उनके कैरेक्‍टर को दर्शाता है।”

मैच प्‍लान का खुलासा किया

मैच प्‍लान को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हम क्लासेन और मिलर के महत्वपूर्ण विकेटों की तलाश में थे। जिस तरह से भारतीय स्पिनर्स ने प्रदर्शन किया, वह अविश्वसनीय था। जैसा कि मैंने टॉस और प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पहले ही कहा था कि प्‍लेयर्स ने मेरा काम आसान कर दिया है। मुझे ज्‍यादा लोड लेने की जरूरत नहीं है। प्‍लेयर मैदान के अंदर और बाहर मजे कर रहे हैं, जिससे मेरा काम आसान हो गया है। हम जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं, भले ही हम कुछ विकेट खो देते हैं, हम बिना किसी डर के खेलना चाहते हैं। यह एक टी20 खेल है और अगर आप 17 ओवर में 200 रन बना सकते हैं, तो क्‍या दिक्‍कत है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.