अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स आतंकी हमले में ब्रिटेन शाही परिवार के करीबी की हुई थी मौत

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स (New Orleans attack) में नए साल पर हुए आतंकी हमले में ब्रिटेन शाही परिवार के एक करीबी की मौत हुई थी। एएफपी के मुताबिक, आतंकी हमले में मारे गए 14 लोगों में 31 वर्षीय एडवर्ड पेटीफर भी शामिल था जो प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी की पूर्व नैनी (बच्चे की देखभाल करने वाली महिला) टिग्गी पेटीफर का सौतेला बेटा था।

किंग चार्ल्स और प्रिंस विलियम ने जताया दुख

किंग चार्ल्स तृतीय ने शनिवार को डवर्ड पेटीफर को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी मौत से हमें गहरा दुख पहुंचा है। वहीं, किंग चार्ल्स तृतीय व्यक्तिगत रूप से भी पीड़ित परिवार से बात की। सिंहासन के उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम ने कहा कि वह और उनकी पत्नी कैथरीन भी “एड पेटीफर की दुखद मौत से स्तब्ध और दुखी हैं।

नए साल का जश्न मातम में बदला

यूएस के न्यू ऑर्लिंन्स में नए साल का सेलिब्रेशन अचानक से मातम में बदल गया। दरअसल, न्यू ऑर्लिन्स की बर्बन स्ट्रीट पर नए साल को लेकर उत्सव का माहौल था। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए भारी संख्या में लोग वहां इकट्ठा थे। तभी अचानक एक हाई स्पीड पिकअप ट्रक वैन भीड़ को रौंदते हुए वहां से गुजर गई। इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई। वहीं कई जख्मी हो गए।

वैन पर आतंकी संगठन ISIS का झंडा लगा हुआ था

जांच में सामने आया कि हमले को अंजाम देने वाले का नाम शमशुद्दीन जब्बार था। उसके ट्रक वैन पर आतंकी संगठन ISIS का झंडा लगा हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में जब्बार की सफेद पिकअप ट्रक को टेक्सास प्लेट और ISIS के झंडे के साथ कैनाल स्ट्रीट के ट्रैफिक से गुजरते हुए दिखाया गया है, और फिर बोरबन स्ट्रीट पर तेज स्पीड में टर्न लिया गया है।

शमशुद्दीन जब्बार अमेरिकी फौज में काम कर चुका था

मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी फौज में उसकी भर्ती 2007 में हुई थी। वहां वो एचआर और आईटी टीम में काम कर चुका है। उसकी पोस्टिंग अफगानिस्तान में भी हो चुकी है। वो वहां पर 2009 से 2010 के बीच मौजूद था। साल 2015 के समय उसकी पोस्टिंग रिजर्व फौज में हो गई थी। साल 2020 में वो स्टाफ सार्जेंट बना। उसके बाद उनकी रिटायरमेंट हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *