देहरादून: उत्तराखंड की चर्चित पेपर लीक भर्ती परीक्षा(Uttarakhand paper leak case) अब CBI जांच के दायरे में आ गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने देहरादून एसीबी शाखा में देर रात आधिकारिक तौर पर मुकदमा दर्ज किया है।
Uttarakhand Paper Leak : CBI ने दर्ज किया मुकदमा, चार आरोपी नामजद
Uttarakhand paper leak case मामले में खालिद, सुमन, साबिया और हीना को आरोपी बनाया गया है। जांच की जिम्मेदारी असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट राजीव चंदोला को सौंपी गई है। यह केस नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर को आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से पेपर लीक होने की जानकारी सामने आई थी।
Uttarakhand paper leak घटना के बाद छात्रों ने देहरादून परेड ग्राउंड में प्रदर्शन और धरना शुरू कर दिया था। कई दौर की वार्ता के बाद भी समाधान न निकलने पर सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 29 सितंबर को धरनास्थल पहुंचे थे और वहीं से सीबीआई जांच(Uttarakhand paper leak case) की घोषणा की थी। इसके बाद शासन ने अगले दिन औपचारिक पत्र जारी कर दिया। अब DOPT से मंजूरी मिलते ही एजेंसी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले राज्य पुलिस की जांच में दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और एकल जांच आयोग भी गठित किया गया था। अब सीबीआई की जांच से मामले में नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।