टिहरी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा – 2025 की प्रारंभिक परीक्षा दो चरणों में जनपद टिहरी गढ़वाल में आयोजित की गई। पहले चरण की परीक्षा में जनपद टिहरी के केंद्र रा. प्रताप इंटर कॉलेज, नव दुर्गा मंदिर बौराडी पर कुल 288 में से 195 प्रतियोगी उपस्थित रहे तथा दूसरे केंद्र सैंट एंथनी स्कूल में कुल 316 में से 163 उपस्थित रहे।
दूसरे चरण की परीक्षा में जनपद टिहरी के केंद्र रा. प्रताप इंटर कॉलेज, नव दुर्गा मंदिर बौराडी पर कुल 288 में से 193 प्रतियोगी उपस्थित रहे तथा दूसरे केंद्र सैंट एंथनी स्कूल में कुल 316 में से 163 उपस्थित रहे। टिहरी में आज आयोजित परीक्षा में कुल 604 प्रतियोगियों में से 358 छात्र- छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा केन्द्रों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित व्यवस्था की गई थी और परीक्षा का सफल सम्पादन किया गया।