टिहरी गढ़वाल: मतदान करने से छूटे दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं ने किया मतदान

postal ballot

टिहरी गढ़वाल: जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत पोस्टल बैलेट (postal ballot) के माध्यम से मतदान करने वाले दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे मतदाता जो किसी कारणवश प्रथम चरण में मतदान करने से छूट गए, उनके लिए द्वितीय चरण में 11, 12 एवं 14 अप्रैल, 2024 को मतदान करवाने हेतु तिथियां निर्धारित की गई।

टिहरी गढ़वाल: 233 वेब कास्टिंग कार्मिकों द्वारा लिया गया प्रशिक्षण

गुरुवार को विधान सभा घनसाली की 06 पोलिंग पार्टियां, विधान सभा नरेंद्रनगर (postal ballot) की 07 तथा विधान सभा प्रतापनगर की 02 अर्थात् कुल 15 पोलिंग पार्टियां मतदान करवाने हेतु घर घर के लिए रवाना हुई। विधान सभा घनसाली की पोलिंग पार्टियों द्वारा कुल 07 मतदाताओं को मतदान कराया गया, जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 06 मतदाता तथा 01 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

वहीं विधान सभा प्रतापनगर में 01 दिव्यांग मतदाता द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया, शेष दो अनुपस्थित पाए गए, जबकि विधान सभा नरेंद्रनगर में सभी 09 मतदाता अनुपस्थित पाए गए।