Shiv Mahapurana Katha- भव्य और दिव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

Shiv Mahapurana Katha- भव्य और दिव्य कलश यात्रा

देहरादून। विद्या विहार फेस वन स्थित मां दुर्गा माता मन्दिर में भव्य और दिव्य कलश यात्रा के साथ श्री शिवमहापुराण(Shiv Mahapurana) का सावन के पहले सोमवार को शुभारंभ हो गया। सावन के प्रथम सोमवार के शुभवसर पर शिव महापुराण कथा(Shiv Mahapurana Katha) का शुभारंभ विधिवत् हो गया है, जिसमें उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध कथा वाचक डॉ  मोहन मिश्रा जी महाराज ने शिव महापुराण के माहत्म्य को समझाते हुए कहा कि इस श्रावण मास में जो भी भक्तगण भगवान शंकर की कथा को श्रवण करता है, वह सभी प्रकार के पापों से मुक्त हो जाता है।

श्रावण मास में शिव कथा(Shiv Mahapurana Katha) को सुनने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। वह अपने जीवन बन्धन से मुक्त हो जाता है। यह कार्यक्रम गंगा जन जागृति समिति के द्वारा हो रहा है। इस कथा के मुख्य यजमान मधुसूदन नौटियाल रहे। तथा मन्दिर समिति के अध्यक्ष भानुप्रकाश पंचोली, एसएस राणा, वीएस राणा, जेपी बहुमखण्डी, सुशील जोशी, टीकाराम जोशी, जयशंकर जगूडी तथा महिला सर्कितन मंण्डली के सभी लोग उपस्थित रहे।