सलमान खान ने किया ‘लापता लेडीज’ का रिव्यू

laapataa ladies

नई दिल्ली। किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ (laapataa ladies) 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्म को कमाई के लिए संघर्ष करना पड़ रहा हो, लेकिन दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। जो भी इस मूवी को देख कर आ रहा है वह इसकी तारीफ कर रहा है।

जॉन सीना के बाद एड शीरन हुए शाह रुख खान के मुरीद

सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि फिल्म क्रिटिक्स (laapataa ladies) और कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी मूवी की जमकर तारीफ की है। शबाना आजमी के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इसे देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर किया है। हालांकि, रिव्यू शेयर करते हुए सलमान से एक चूक भी हो गई है।

सलमान खान से हुई ये चूक
सुपरस्टार सलमान खान ने ‘लापता लेडीज’ देखने के बाद बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्स इसका रिव्यू शेयर किया और बताया कि उन्होंने यह फिल्म अपने पिता के साथ देखी है। सलमान खान ने लिखा, “अभी किरण राव की ‘लापता लेडीज’ देखी। वाह वाह किरण। मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया और मेरे पिता ने भी। डायरेक्टर के रूप में आपके डेब्यू पर बधाई, शानदार काम। कब काम करोगी मेरे साथ”।

बता दें कि सलमान खान ने इसे किरण राव के निर्देशन में बनी पहली फिल्म बताया, लेकिन किरण ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म ‘धोबी घाट’ से की थी।

यूजर्स ने किए सवाल
सलमान खान का ये पोस्ट देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे सवाल किए है। साथ ही कुछ ने उनकी गलती को बताते हुए लिखा, “धोबी घाट किरण राव की पहली फिल्म थी और यहां तक कि आपने उसके प्रीमियर में भाग लिया था”। वहीं, कुछ लोग सलमान और किरण को साथ में काम करते हुए भी देखना चाहते हैं।

ये स्टार्स आए लापता लेडीज में नजर
फिल्म ‘लापता लेडीज’ को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रतिभा रंता, नीतांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन, छाया कदम, समेत कई स्टार्स अहम किरदार में दिखाई दिए हैं।