रायवाला के व्यापारियों का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

ऋषिकेश। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (terrorist attack in pahalgam) को लेकर तीर्थनगरी के लोगों में रोष कम नहीं हो रहा है। व्यापार सभा रायवाला ने हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर हमला करने की मांग की। सोमवार को रायवाला व्यापार सभा से जुड़े व्यापारियों ने हनुमान चौक पर एकत्रित होकर पाक विरोधी नारे लगाए और पाकिस्तान का पुतला फूंका।

व्यापार सभा अध्यक्ष विवेक रावत ने कहा कि हर आतंकवादी गतिविधि के पीछे पाकिस्तान का हाथ रहा है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए। कहा कि पहलगाम में पर्यटकों की जघन्य हत्या से पूरे देश के लोगों में आक्रोश है। जब तक आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं होगी, तब तक आगे भी इसी प्रकार के हमलों का खतरा बना रहेगा।

इसलिए इस बार पाकिस्तान का नामों निशान मिटा देना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में चंदन जानी, दीपा चमोली, आदिल, राशिद अहमद, सतपाल सैनी, संदीप शर्मा, राजेन्द्र रतूड़ी, बिट्टू शर्मा आदि उपस्थित रहे।