कुर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के पदाधिकारियों की मंत्री जोशी से मुलाकात

Kurmachal Cultural & Welfare Council

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के हाथी बड़कला स्थित कैंप कार्यालय(Kurmachal Cultural & Welfare Council) में आज लोकपर्व हरेला के अवसर पर कुर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर उन्हे तिलक लगाकर एवं हरेले के तिनके आशीष स्वरूप भेंट कर हरेला पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुष्पा बिष्ट, विजय बिष्ट सहित कूर्मांचल परिषद के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।