नई दिल्ली- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से सीएम धामी की शिष्टाचार भेंट

CM Dhami and Om Birla(LS President) Visit

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की(CM Dhami and Om Birla Visit)। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें(CM Dhami and Om Birla) चारधाम यात्रा का पवित्र प्रसाद भेंट किया तथा उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए राज्य के स्थानीय उत्पादों की प्रतीकात्मक झलक भी उपहार स्वरूप भेंट की। मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि उत्तराखंड न केवल चारधाम जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का धाम है, बल्कि यह प्राकृतिक सौंदर्य, योग और आध्यात्मिक शांति का केंद्र भी है।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक उत्तराखंड की ओर आकर्षित होते हैं। धामी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा धार्मिक पर्यटन, सुदृढ़ सड़क संपर्क, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और ग्रामीण उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पारंपरिक हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद और लोकशिल्प को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को निरंतर विशेष सहायता प्राप्त हो रही है, जिससे चारधाम यात्रा मार्ग, ऑल वेदर रोड परियोजना, केदारनाथ-बदरीनाथ मास्टर प्लान, स्वास्थ्य आधारभूत संरचना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उत्तराखंड की प्रगति और सांस्कृतिक धरोहर की सराहना करते हुए कहा कि देवभूमि का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व अनमोल है। इसे संरक्षित एवं प्रचारित करना पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है।