रामकिंकरजी महाराज के शताब्दी समारोह में मोरारी बापू(morari bapu) ने दी श्रद्धांजलि
चित्रकूट: प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू(morari bapu) ने 4-6 नवंबर को चित्रकूट में आयोजित रामकिंकरजी महाराज(centenary celebrations) के शताब्दी समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और अन्य संतों की उपस्थिति में रामकिंकरजी महाराज की विरासत को नमन किया। समारोह में मोरारी बापू ने कहा, “चित्रकूट की पवित्र भूमि द्वारा इस समारोह की मेजबानी यथायोग्य है।
मोहन भागवत के प्रति मेरी निष्ठा है। साधु निष्ठा के आगे झुकता है।” उन्होंने रामकिंकरजी महाराज(centenary celebrations) की स्मृति में चित्रकूट में रामकथा का आयोजन करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर बापू(morari bapu) और मैथिलीशरण महाराज ने संतोषदासजी महाराज, स्वामी श्रवणानंदजी और मालिनी अवस्थी सहित प्रतिष्ठित हस्तियों को “श्री रामकिंकर भारत भूषण सम्मान” प्रदान किया।