मध्य प्रदेश: में लोकसभा चुनाव (IAS Transfer 2024) से पहले मोहन सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। आपको बता दें कि 37 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार, सीनियर आईएएस विवेक कुमार पोरवाल को प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं, युक्त खाद्य सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सीनियर आईएएस पी नरहरि को सचिव मध्य प्रदेश शासन , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे की घोषणा कल, घटक दलों से बातचीत पूरी
सीनियर आईएएस नवनीत मोहन कोठारी (IAS Transfer 2024) को सचिव मध्य प्रदेश शासन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग आयुक्त, उद्योग, लघु उद्योग, मछुआरा कल्याण तथा मत्स्य विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी। सीनियर आईएएस मुकेश चंद्र गुप्ता को राजपाल प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। सीनियर आईएएस माल सिंह को खादी ग्राम उद्योग प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीनियर आईएएस धनंजय सिंह भदोरिया को प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है।