खाकी- शिव भक्त कांवड़ियों का माला पहनाकर और प्रसाद वितरण कर स्वागत

टिहरी गढ़वाल- आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा श्रावण मास कांवड़ मेला आरंभ होने पर शिवभक्त कावड़ियों के जनपद पधारने पर स्वयं अगुवाई करते हुए माला पहनकर अभिनंदन किया गया। जिसके बाद उनको स्वयं प्रसाद भी वितरण किया और सूक्ष्म जलपान भी कराया गया।

एसएसपी टिहरी के द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों को आदेशित किया गया है कि पावन कांवड़ मेला में कांवड़ियों की सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए एवं आस्था भक्ति के इस मेले में किसी भी प्रकार का व्यवधान न आने पाए। SSP द्वारा मुनि की रेती क्षेत्र में ड्यूटीरत पुलिस बल से भी वार्ता कर कुशलता ली गई, और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

SSP टिहरी ने कड़े शब्दों में कहा कि उत्पात मचाने वाले ,अराजकता फैलाने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा। इस तरह की पहल अपने आप में एक सकारात्मक और सार्थक प्रयास है।