सीमावर्ती गांवों में संयुक्त टीम ने कॉम्बिंग की

सीमावर्ती गांवों में संयुक्त टीम ने कॉम्बिंग की

पिथौरागढ़। नेपाल से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने कॉम्बिंग की। सोमवार को (SP Rekha Yadav) एसपी रेखा यादव के निर्देश पर संयुक्त टीम ने विभिन्न गांवों में कांबिंग कर सुरक्षा व्यवस्था परखीं।

एसपी ने बताया कि सीमा पर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। कहा कि संयुक्त टीमें 24 घंटे सीमावर्ती संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर गश्त कर रहे हैं।