लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मंत्री जोशी ने किया आगामी कार्यक्रमों के संबंध में बैठक

Cabinet Minister Ganesh Joshi

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने देहरादून के सालावाला स्थित चुनाव कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आगामी कार्यक्रमों के संबंध में बैठक की। बैठक के दौरान 26 मार्च को नामांकन तथा दिनाक 29 मार्च को पथरियापीर में वाल्मीकि सम्मेलन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

मंत्री गणेश जोशी ने किया सामुहिक होली मिलन समारोह में प्रतिभाग

वाल्मीकि सम्मेलन को उत्तराखंड (Cabinet Minister Ganesh Joshi) चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बूथ अध्यक्षों के साथ आगामी कार्यक्रमों के संबंध में बैठक का कार्यकताओं को पूर्ण निष्ठा के साथ पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों के निर्वहन का आव्हान भी किया।

इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाने भी आव्हान भी किया। इस अवसर पर चुनाव प्रभारी कमली भट्ट, चुनाव कार्यालय प्रभारी आर.परिहार, जीवन लामा, सह संयोजक निरंजन डोभाल, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।