नवनिर्मित सड़कों की खुदाई के बाद उत्पन्न हुई समस्याओं को अनदेखा करने पर रोष

नवनिर्मित सड़कों की खुदाई के बाद उत्पन्न हुई समस्याओं को अनदेखा करने पर रोष

कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार महानगर क्षेत्रांतर्गत एरिया वार नई (Lay drinking water pipeline) पेयजल पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए नगरनिगम द्वारा नवनिर्मित सड़कों की खुदाई के बाद उत्पन्न हुई समस्याओं को अनदेखा करने पर रोष व्यक्त किया है। इस संबध में कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के अधीन राजस्थान की एक कंपनी द्वारा कोटद्वार में एरिया वार नई पेयजल पाइप लाइन बिछाई जा रही है। कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के नाम पर नवनिर्मित सड़कों को बेतरतीब ढंग से खोदकर छोड़ा जा रहा है, जिससे जनता को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्कूल जाते बच्चे और घूमते बुजुर्ग लगातार चोटिल हो रहे हैं।

साथ ही सड़क खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो रही पाइप लाइन की भी मरम्मत नहीं की जा रही है। सम्बंधित कंपनी के अधिकारियों से शिकायत करने पर वे अभद्रता पर उतारू हो रहे हैं। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से कार्यदायी संस्था को इस संबध में अविलंब निर्देशित करने की मांग की गई है और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में रंजना रावत, केशर सिंह चौहान, गोपाल सिंह, गुसाईं लक्ष्मी चौहान, प्रवेश रावत, शीला भारती, मो. स्वाले, देवेन्द्र कुमार नैथन और प्रेम सिंह पयाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।