टिहरी- जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण

टिहरी गढ़वाल: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 (Three-tier Panchayat general election 2025) को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने हेतु खेल विभाग के भवन सभागार (निकट विकास भवन) नई टिहरी में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों द्वारा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्य/दायित्वों एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) नितिका खण्डेलवाल ने बताया कि जनपद में 18 जोन एवं 81 सेक्टर बनाये गये हैं। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को साइट विजिट कर रूट चार्ट एवं सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं चैक कर निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने, मानसून सीजन के चलते आकस्मिक योजना तैयार रखने तथा छोटी-छोटी समस्याओं का अपने स्तर से निस्तारित करने के निर्देश दिये।

जोनल मजिट्रेट को अपने स्तर से बैठक आहूत करने, किसी गंभीर परिस्थिति या मतदान केन्द्रों पर प्राप्त आपत्तियों से आरओ/एआरओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी का अवगत कराने, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के सम्पर्क में रहते हुए सूचनाएं समय से भिजवाने को कहा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाना है, इस हेतु सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन प्रक्रिया को गम्भीरता से लेेते हुए प्रशिक्षण, आयोग की गाइडलाइन एवं बुकलेट का अच्छे से अध्ययन कर लें। चुनाव ड्यूटी में शिथिलता पाये जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष, निर्विघन एवं धैर्यपूर्वक सम्पादित कराये जाने हेतु सभी को शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण कार्यशाला में डीपीआरओ/मास्टर ट्रेनर एम.एम. खान द्वारा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के कार्य/दायित्व, मतदान दलों के मतदान स्थल पर रवानगी तथा मतदान के दिन सम्पादित किये जाने वाले कार्यों, के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत जनपद टिहरी में सदस्य ग्राम पंचायत के 7467, प्रधान ग्राम पंचायत के 1049, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 351 तथा सदस्य जिला पंचायत के 45 पदोें के लिए चुनाव होने हैं। चुनाव हेतु जनपद में 1106 मतदान केन्द्र तथा 1301 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें, मतदान के लिए जाते-आते समय रास्ते में कहीं न रूके, मतदेय स्थलों पर ढांचागत सुविधाएं तथा भवन की भौतिक स्थिति की जांच कर लें, निर्वाचन आवश्यक सामाग्री को क्रास चेकिंग कर लें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 02 जोनल एवं 06 सेक्टर मजिस्ट्रे अनुपस्थित हैं, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधितों को अवगत कराने तथा पुनरावृत्ति न करने के सख्त निर्देश दिये। अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई/नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम बृजेश गुप्ता ने कन्ट्रोल रूम के नम्बर, मेल आईडी, वाट्सएप गु्रप की जानकारी देते हुए कहा कि मतदान के दिन प्रातः 08 बजे मतदान शुरू होने की सूचना समय से उपलब्ध करा दें।

इसके साथ ही प्रत्येक दो घण्टे में कुल मतदान की सूचना सेक्टर वाईज रिपोर्टिंग करते रहें। मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी ने मतदान समाप्ति के बाद से लेकर सील्ड मतपेटियां को मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम में जमा करने तथा आदर्श आचरण संहिता संबंधी जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता की जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के दिन तथा मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व के समय अवधि में प्रचार प्रसार करना प्रतिबंधित है। धार्मिक स्थलों को प्रचार प्रसार के लिए उपयोग में नहीं लाया जाए, इलेक्ट्रोनिक चैनल में विज्ञापन प्रसारित करने, सभाएं, जलूस आदि हेतु अनुमति ली जानी होगी। इस मौके पर सीडीओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वरूणा अग्रवाल, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार, मंजू राजपूत, आशीष घिल्डियाल, नीलू आदि अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।