जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कंचन गुनसोला ने अपना चुनाव प्रचार किया तेज

टिहरी गढ़वाल- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कर्म में चाह गडोलिया (वार्ड 21) से भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी कंचन गुनसोला ने अपने समर्थकों के साथ गेंवली,चौरी, चाह, गडोलिया, उडोंली, स्वाड़ी, लवाई गांव, कंडियाल गांव, नंदगांव, पिपोला, मैराब आदि गांवों में घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए आशीर्वाद मांगा।

इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उसे पूरा करने का आश्वासन दिया। बता दें कि उत्तराखंड के ऊर्जा पुरुष के नाम से प्रसिद्ध तथा दो बार टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष रहे जाखणीधार ब्लॉक के मैराब गांव निवासी इंजीनियर रतन सिंह गुनसोला की पुत्रवधू कंचन गुनसोला चाह गडोलिया (वार्ड 21) से भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी हैं।

बतौर कंचन गुनसोला ने कहा कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वह खरा उतारने का प्रयास करेंगी। कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए यह चुनाव केवल एक प्रतिनिधि चुनने का नहीं बल्कि एक भरोसेमंद नेतृत्व को आगे लाने का अवसर है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जा सके और उसका निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि पलायन, बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने के विजन को लेकर वह मैदान में है।

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, विनोद रतूड़ी,एडवोकेट इंदिरा कोठियाल,अमर सिंह,गीता रावत,प्रवीण थपलियाल, राजेश गुनसोला, भगवती प्रसाद नौटियाल, भवानी गुनसोला, रामकृष्ण नौटियाल, हरीश नौटियाल, राजेंद्र, छोटेलाल, रोशन लाल, सोहनलाल थपलियाल, जगदीश, गुरुदयाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।