Crime News : दो कार शोरूमों में चोरी में मध्य प्रदेश का गैंग का पकड़ा

देहरादून। हरिद्वार बाईपास रोड पर एक रात में दो चौपहिया वाहन शोरूमों (vehicle showroom theft) में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मध्य प्रदेश के गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार करते हुए उनसे नगदी और चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है। चोरी के सूत्रधार ने दून कोर्ट में पेशी पर आने के दौरान कई वाहन शोरूम वारदात के लिए चिन्हित किए थे।

इनमें दो में अंजाम दिया था। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि सात अगस्त को हरिद्वार बाईपास रोड स्थित डीएम हुंडई के मैनेजर तरसेम लाल राणा और नेक्सा शोरूम के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि उनके कार शोरूमों में छह अगस्त की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच में पूर्व में पटेलनगर क्षेत्र में क्षेत्र के कार शोरूम में हुए चोरी की घटना विवरण भी देखा। इसके बाद गुरुवार रात जोगीवाला क्षेत्र से चोरी में मेवालाल मोहिते निवासी दुगवाड़ा थाना घनगांव जिला खंडवा, मध्यप्रदेश, सुनील मोहिते निवासी उमर गांव जिला बलसाड़, गुजरात, देव सिंह सोलंकी निवासी गांव बोरगांव दीनदयाल नगर थाना बोरगांव जिला खंडवा और सुरेश उर्फ सूरज महत्व निवासी चम्पानगर दुगवाड़ा थाना घंनगांव जिला खंडवा, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों चार लैपटॉप, 30,200 रुपये नगदी और इलेक्ट्रिक कटर, लोहे का पाना, सरिया, पेचकस, जैक बरामद हुआ।