बच्चों के हितों के लिए टोल फ्री नम्बरों पर करें सम्पर्क

टिहरी गढ़वाल: राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के हित में चलायी जा रही योजनाओं व उनकी परेशानियों के त्वरित समाधान, नशामुक्ति, साइबर धोखाधड़ी, पुलिस सहायता, आपातकालीन सेवा आदि के लिए टोल फ्री नम्बरों की सुविधा प्रदान की गई हैं। टोल फ्री नम्बरों के तहत आनलाइन शिकायत दर्ज कराने हेतु करें संपर्क…….

सीएम शिकायत पोर्टल-1905,

संकटग्रस्त बच्चों की मदद हेतु चाइल्ड लाइन-1098,

साइबर धोखाधड़ी या आॅनलाइन ठगी की शिकायत हेतु साइबर क्राइम-1930,

मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने हेतु टेली मानस-14416,

शिकायत दर्ज कराने हेतु सीएम हेल्पलाइन-1076,

नागरिकों को आगे आने और अवैध मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों के खतरे को रोकने हेतु मानस नारकोटिक्स-1933,

पुलिस सहायता हेतु पुलिस सर्विस-100,

112(पुलिस, एम्बुलंेस और फायर ब्रिगेड जैसी विभिन्न सेवाओं हेतु एक एकीकृत),

महिलाओं को फौरन कानूनी मदद हेतु वूमेन हेल्पलाइन-181,

आपातकालीन सेवा हेतु डिजास्टर मैनेजमंेट-108,

पशुपालकों के पशुओं के स्वास्थय को बनाए रखने, उत्पादकता बढ़ाने आदि हेतु एनिमल सर्विस-1962,

आग लगने और अन्य आपातकालीन स्थिति हेतु फायर सर्विस-101,

चिकित्सा परिवहन मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं हेतु एम्बुलेंस सर्विस-102,

बिजली संबंधी समस्याआंे हेतु इलैक्ट्रिीसिटी सर्विस-1912,

भारतीय रेलवे की पूछताछ और शिकायत हेतु रैलवे इन्क्वारी-139,

भ्रष्टाचार की शिकायत हेतु 1064,

रेल दुर्घटनाओं एवं रेलवे से संबंधित आपात स्थिति हेतु रेल एक्सीडेंट-1072,

उत्पीड़न, छेड़छाड़ और घरेलू हिंसा में सहायता हेतु क्राइम स्टायर-1090,

राष्ट्रीय राजमार्गो पर आपातकालीन/गैर आपातकालीन स्थितियों में सहायता हेतु नेशनल हाइवे-1033 पर सम्पर्क कर सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा आम जनमानस तक उक्त टोल फ्री नम्बरों की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु समस्त कार्यालयध्यक्षों एवं विभागाध्याक्षांे को अस्पताल, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, क्रेच केन्द्रों, पुस्तक भण्डार, बस स्टाॅप, औद्योगिक आदि क्षेत्रों में जहां जनमानस की अधिक पहंुच होती है, वहां पर पोस्टर व फ्लैक्स के माध्यम से तथा आॅफिशियल बेबसाईट पर डालकर वृहत् प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं।