हर्षल फाउंडेशन और IMS Unison university द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

हर्षल फाउंडेशन और IMS Unison university द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

देहरादून: हर्षल फाउंडेशन ने IMS Unison यूनिवर्सिटी (IMS Unison University) के साथ मिलकर आई एम एस यूनिसन यूनिवर्सिटी के सेमिनार हॉल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। संस्था की ट्रस्टी सेक्रेटरी रमा गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर हर्षल फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक जस्टिस राजेश टण्डन, संरक्षक मेजर जनरल शम्मी सब्बरवाल, ब्रिगेडियर के जी बहल, पूर्व राज्यमंत्री राज कुमार पुरोहित ने संस्था के द्वारा इस प्रकार के कार्यो की बहुत प्रसंसा की। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।

चंद्र वीर गायत्री, प्रवीण अग्रवाल, अध्यक्ष अनुपम शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रेश गोयल, संयोजक सिंधु गुप्ता, निधि गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे। IMS Unison University के वाइस चांसलर डा अनिल सुब्बाराव, रजिस्ट्रार कर्नल सर, प्रशासनिक अधिकारी समीर जखमोला जी अपनी पूरी टीम के साथ रहे और कैम्प में पूरा सहयोग किया साथ ही स्वयं भी रक्तदान किया।

इस कैम्प की एक विशेषता रहीं कि सभी फैकल्टी, स्टाफ और भी यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान के लिए महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की टीम आई थी। टोटल 61 यूनिट रक्त इस कैम्प के माध्यम से एकत्र किया गया । सभी रक्त दाताओं और IMS Unison यूनिवर्सिटी के पूरे स्टाफ का हर्षल फाउंडेशन शुक्रिया अदा करता है कि उन्होंने इस कैम्प को सफ़ल बनाने में पूरा सहयोग किया।