जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने शनिवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर भारी मतों के अंतर से जीत हासिल करेगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ” भाजपा का कार्यकर्ता वर्ष के 365 दिन… 24 घंटे काम करनेवाला है।
जम्मू कश्मीर :लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव न कराने से विपक्ष नाराज
इसलिए हम पूरी तरह से तैयार हैं और हमें हमारे विकास (Bhajanlal Sharma) के विजन, गरीब कल्याण की योजनाएं व हमारे कार्यकर्ताओं के समर्पण पर पूरा विश्वास है।” शर्मा ने कहा, ”हम 2014 और 2019 में लगातार 25 की 25 सीटों पर जीत हासिल करते हुए आ रहे हैं और अबकी बार भी हम 25 सीटें जीतेंगे। लेकिन इस बार अंतर अधिक होगा।”
उन्होंने कहा कि जनता पूरी तरह से जान चुकी है कि काम करने वाली, विकास करने वाली, गरीब कल्याण की योजनाओं को लागू करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने तीन महीने में ‘डबल इंजन’ सरकार देखी है। जनता ने केंद्र सरकार का काम भी देखा है।