एक मंत्री ऐसा भी, काफिला रोककर करने लगे घायलों की मदद

ऋषिकेश 26 फरवरी 2025 ।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने एक बार पुनः सड़क मार्ग पर अपना काफिला रोककर घायलों का हाल जानते हुये उनकी मदद की है।

बुधवार को शाम 06 बजे मंत्री डॉ अग्रवाल का काफिल ऋषिकेश से देहरादून जा रहा था। तभी सात मोड़ के आगे मन इच्छा मंदिर के समीप दो स्टूडेंट जिनके नाम अभिनव रावत तथा सुजल सिंह थे, दोनों देवभूमि यूनिवर्सिटी के छात्र थे। दोनों सड़क किनारे गिरे पड़े थे।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपना काफिला रोककर दोनों का हाल जाना तथा मोटर साइकिल को उठवाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया।