चंबा- कंडीसौड मार्ग पर कांवड़ियों का ट्रक सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त

Kawad yatra accident Updates 

चंबा- कंडीसौड मार्ग संकरी के पास आज कांवड़ियों का ट्रक सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त(Kawad yatra accident) हो गया। जिसके बाद खबर मिलते ही थाना कंडीसौड दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गया था। खबर लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी अनुसार हरियाणा से 38 डाक कांवड़िया की टीम गांगोत्री से हरियाणा जा रही थी, जिनमें से ट्रक में 14 सवार थे। अन्य 24 कांवड़िया बाईक से/पैदल जल लेके चल रहे है। घटना में सिरियस कोई नही हैं, सभी की स्थिति खतरे से बाहर हैं।

ट्रक(Kawad yatra accident) पलटने से 14 में से 10 घायल हुए। 04 घायलों को जिला अस्पताल बौराड़ी में 06 CHC कमांद में तथा अन्य 04 को मौके पर फर्स्ट एड दिया गया। पुलिस फोर्स कंडिसौड, एम्बुलेंस मौके पर है। ट्रक में कुल 38 कांवड़िये सवार थे, सिरियस कोई नही हैं, सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक की बॉडी पलट गई थी। ट्रक का चेचिस नहीं पलटा है। 2 लोग सीरियस है जिनको PHC कमादं ले गए।