बाघ से भिड़कर अपने बच्चे को बचाने वाली महिला को तीलू रौतेली पुरस्कार देने की मांग

टिहरी गढ़वाल: टिहरी जिले के प्रतापनगर के ओनाल गांव में 23 जून को घर के आंगन में एक बच्चे पर बाघ(Tiger Attack Uttarakhand) ने हमला कर दिया था जिसके बाद उसकी मां अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भीड़ गई और काफी जद्दोजहद के बाद बच्चे को बचा लिया और बाघ भाग गया।

इसी घटना के बाद महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण को लेकर काम कर रहे पहाड़ की पुकार संगठन के लोगों ने महिला में मुलाकात की और सरकार से इस महिला की बहादुरी को लेकर सम्मान किया वही संगठन ने सरकार से महिला को तीलू रोतेली पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की मांग को लेकर सी डी ओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है जिससे पहाड़ की अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिल सके।