कांवड़ यात्रा के मध्य नजर व्यापारियों को सख्त निर्देश, बैठक सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल/ऋषिकेश- जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल (Nitika Khandelwal) के निर्देशानुसार जिला खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा जनपद क्षेत्रांतर्गत तपोवन के होटल में व्यवसाय–कर्ताओं के साथ आगामी कावड़ यात्रा के संबंध में बैठक आयोजित कर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने सभी व्यापारियों को अपने होटल और रेस्तरां में साफ–सफाई, मूल्य सूची और अपना परिचय डिस्प्ले करने एवं केवल वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के उपयोग से अवगत कराया। बैठक में उपायुक्त राजेंद्र सिंह रावत, अभिहित अधिकारी प्रमोद रावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत सिंह चौहान एवं बाट माप विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।