PB Partners ने देहरादून में किया अपनी सिग्नेचर ‘पाठशाला ईवेंट’ का आयोजन

देहरादून। पॉलिसीबाजार के पीओएसपी खंड, (PBPartners) पीबीपार्टनर्स ने अपने फ्लैगशिप अभियान, पीबीपाठशाला के अंतर्गत देश में अपने एजेंट्स को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया है। इसी अभियान के अंतर्गत पीबीपार्टनर्स द्वारा फ्लैगशिप, ‘पाठशाला ईवेंट’ का आयोजन देहरादून में किया गया, जिसमें एजेंट पार्टनर्स को सुगम व एंड-टू-एंड कस्टमर सेवा प्रदान करने के लिए आवश्यक ज्ञान व टूल्स प्राप्त हुए। इस ईवेंट ने नॉलेज-शेयरिंग, स्किल-बिल्डिंग और लीडरशिप टीम एवं ऑन-ग्राउंड एजेंट पार्टनर्स के बीच बातचीत का एक मंच प्रदान किया, जिससे बीमा सुरक्षा की कमी को दूर करने के लिए पीबीपार्टनर्स की प्रतिबद्धता को बल मिला।

कार्यक्रम में राहुल महेश मिश्रा, एसोसिएट डायरेक्टर, सेल्स – लाईफ इंश्योरेंस, पीबीपार्टनर्स ने कहा, पीबीपार्टनर्स में हम बीमा की जागरुकता और एडॉप्शन बढ़ाने के लिए देहरादून जैसे शहरों की बढ़ती क्षमता को पहचानते हैं। इस क्षेत्र में हमारे एजेंट पार्टनर्स असाधारण प्रतिबद्धता का प्रदर्शन कर रहे हैं। हम उन्हें प्रशिक्षण और अपस्किलिंग द्वारा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्हें सही टूल्स और ज्ञान प्रदान करके हम बीमा में सुरक्षा की कमी को दूर करना चाहते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि देहरादून में हर ग्राहक को भरोसेमंद और व्यक्तिगत बीमा समाधान मिल सकें। पीबीपार्टनर्स उत्तराखंड में तेजी से विस्तार कर रहा है।

उत्तराखंड में इस समय लगभग 3,100 से अधिक एजेंट पार्टनर हैं। अकेले देहरादून में 950 से अधिक एजेंट पार्टनर हैं। यहाँ पर एजेंट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। अप्रैल 2022 में लॉन्च होने के बाद पीबीपाठशाला पीबीपार्टनर्स का एक फ्लैगशिप अभियान बन गया है, जो एजेंट्स के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने में मदद करता है। हाल ही में आई तेजी के बाद पीबीपार्टनर्स की इंश्योरेंस बिज़नेस यूनिट (लाईफ बीयू) ने पूरे देश के मुख्य स्थानों पर अनेक पीबीपाठशाला ईवेंट्स का आयोजन किया है। ये सत्र पीओएसपी एजेंट पार्टनर्स को गहरा ज्ञान प्रदान करने, उनकी प्रोडक्ट एक्सपर्टाईज़ बढ़ाने, और ग्राहकों के साथ जुड़ाव बढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभ्यास साझा करने में मदद करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं।

पीबीपाठशाला सीरीज़ में प्रायोगिक प्रशिक्षण, हाथों-हाथ जानकारी और पीयर लर्निंग का एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया गया। इसने जमीनी स्तर पर व्यवसायिक क्षमता मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे क्षेत्र में ऐसे एजेंट्स तैयार करने की पीबीपार्टनर्स की प्रतिबद्धता को बल मिला, जो आत्मविश्वास के साथ भविष्य पर केंद्रित निर्णय ले सकें। उच्च क्षमता वाले बाजारों में पीबीपार्टनर्स के फुटप्रिंट लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में पीबीपाठशाला जैसे अभियान अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी बढ़ाने, स्थानीय उद्यमियों को समर्थ बनाने और भारत में सभी लोगों को वित्तीय सुरक्षा के दायरे में लाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।