उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण द्वारा देहरादून में कुछ निजी स्कूलों द्वारा प्रवेश आवेदनों पर अत्याधिक शुल्क वसूलने का लिया गया संज्ञान, जांच कमेटी की गई गठित

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की माननीय अध्यक्ष *डॉ. गीता खन्ना* को विशेष सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि *देहरादून के कुछ निजी विद्यालयों द्वारा प्रवेश आवेदन पत्रों के शुल्क के रूप में **अभिभावकों से अत्यधिक धनराशि* वसूली जा रही है।

इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए *माननीय अध्यक्ष महोदया* द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि:

1. *जांच कमेटी गठित* कर इस प्रकरण की विस्तृत जांच की जाए।
2. विद्यालयों द्वारा *वसूले गए प्रवेश आवेदन शुल्क एवं अन्य शुल्क* की जानकारी संकलित कर *आख्या प्रस्तुत की जाए।*
3. जांच के उपरांत यदि कोई अनियमितता पाई जाती है, तो *नियमों के अनुसार संबंधित विद्यालयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही* अमल में लाई जाए।

उक्त के संबंध में डॉ गीता खन्ना द्वारा त्वरित संबंधित अधिकारियों एवं जांच कमेटी को निर्देशित किया जाता है कि 10 मार्च 2025 तक इस संबंध में विस्तृत आख्या प्रस्तुत करें।**

*— डॉ. गीता खन्ना*
*अध्यक्ष, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग*