हरिद्वार
संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में जिला सहकारी बैंक हरिद्वार की शाखा पनियाला रोड, झबरेड़ा, मरगुबपुर तथा नारसन द्वारा वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुऐ “सहकारिता से समृद्धि कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा प्रबंधक ओमवीर नरेंद्र कुमार, मीनाक्षी तथा प्रदीप कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, युवाओं महिलाओं को सहकारिता से जुड़कर जीवन स्तर में वृद्धि हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में सहकारिता अंतर्गत जिला सहकारी बैंक द्वारा कृषकों, स्वयं सहायता समूहों, व्यवसायियों तथा नवयुवकों की आजीविका में वृद्धि हेतु ऋण योजनाएं चलाई जा रही है। बैंक द्वारा सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी कैश 35 लाख तक की कैशक्रेडिट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम में शाखाओं के अन्य कर्मचारी/ अधिकारी भी उपस्थित रहे।