Rishikesh: निर्वतमान महापौर ने chhath puja के महापर्व पर व्रतियों को दी शुभकामनाएं

Rishikesh Outgoing mayor extended best wishes to the devotees on the occasion of Chhath Puja

निर्वतमान Rishikesh महापौर ने chhath puja के महापर्व पर व्रतियों को दी शुभकामनाएं

ऋषिकेश : आज निर्वतमान महापौर अनिता ममगाई ने वीरभद्र, आवास विकास, त्रिवेणी घाट क्षेत्र में छठ पूजा(Chhath puja) के महापर्व पर मैया के पूजन व्रतियों को उनके बीच पहुंच कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी व्रतियों श्रद्धालुओं(Chhath puja) को अपनी और से प्रणाम करते हुए उन्हें एवं उनके परिवार को छठ मैया का आशीर्वाद प्राप्त हो ऐसी मंगलकामना की और छठ मैया से अल्मोड़ा हादसे में मृत हुए हुतात्माओं की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।