देहरादून: इंडिया गठबंधन एवं सिविल सोसाइटी(India Alliance and Civil Society) के प्रदेश संयोजक शीशपाल सिंह बिष्ट ने आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर प्रदेश के जनपद और महानगर कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की है और इसकी लिस्ट भी उन्होंने जारी की है। सभी नियुक्त संयोजकों से अपेक्षा की गई है कि वह इंडिया गठबंधन और सिविल सोसाइटी(India Alliance and Civil Society) के साथ अपने-अपने जनपद और महानगरों में बेहतर समन्वय स्थापित कर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने में अपना योगदान देंगे।
टिहरी: आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी
शीशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलो के साथ ब्लॉक स्तर पर समन्वय स्थापित करने और बुथ स्तर पर गठबंधन प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए और बेहतर समन्वय बनाने के लिए संयोजकों की नियुक्ति की है ।