Crime News: स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा, छह लोग गिरफ्तार

SEX RACKET HALDWANI

हल्द्वानी। बीती रात हल्द्वानी (SEX RACKET HALDWANI) में स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है। जहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और हल्द्वानी पुलिस ने नेपाली मूल की तीन महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस्मफरोशी का धंधा करने के मामले में पुलिस ने स्पा सेंटर को सील भी कर दिया है।

Crime News : अपहरण की सूचना फर्जी निकली, आपसी समझौते से ही गया था युवक

नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात मुखबिर की सूचना पर (SEX RACKET HALDWANI) हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटर पर दबिश दी गई। जहां छापेमारी के दौरान 3 महिला और 3 पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें कुछ लोग आपत्तिजनक हालत में भी मिले।

वहीं, हल्द्वानी तहसीलदार सचिन कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है। पुलिस की मानें तो मौके से स्पा सेंटर का संचालक फाजिल फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि देह व्यापार में शामिल तीनों महिलाएं नेपाली मूल की हैं, जिनके सत्यापन के कार्रवाई की जा रही है।