IPL 2024 के आगाज से पहले केएल राहुल पहुंचे भगवान महाकाल के दरबार

Mahakal Darshan Ujjain

उज्‍जैन। IPL शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (Mahakal Darshan Ujjain) ने अपने परिवार के साथ उज्‍जैन में भगवान महाकाल के दर्शन किए। केएल राहुल के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे।

एसएआईसी मोटर एवं जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने ऑटोमोटिव ज्वाइंट वेंचर: ‘जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ का गठन कर इसके व्यावसायिक रोडमैप की घोषणा की

क्रिकेटर केएल राहुल ने परिवार संग किए बाबा महाकाल के दर्शन
जानकारी के अनुसार, क्रिकेटर केएल राहुल (Mahakal Darshan Ujjain) अपने माता-पिता के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए और जलाभिषेक भी किया। साथ ही वह भस्म आरती में भी शामिल हुए।

पहले भी लगा चुके हैं बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी
बता दें कि क्रिकेटर केएल राहुल अपनी पत्‍नी अथिया शेट्टी के साथ भगवान महाकाल के दरबार में पहले भी हाजिरी लगा चुके हैं। वह बीते साल फरवरी में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि बीते साल फरवरी में वह एक मैच के चलते इंदौर पहुंचे थे।