चमोली: जनपद चमोली में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 (Three-tier Panchayat elections 2025) को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली कर्णप्रयाग के अंतर्गत गौचर पुलिस उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह गुसाईं, हेडकास्टेबल प्रदीप बहुखण्डी, हेडकास्टेबल अशोक रावत, कास्टेबल सन्तोष बिष्ट द्वारा भट्टनगर मार्ग पर चेकिंग के दौरान आल्टो वाहन संख्या UK07AT 8879 को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान वाहन से 05 पेटी इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की एवं 01 पेटी बी यंग बियर (कुल 06 पेटी अवैध शराब) बरामद की गई। मौके पर ही वाहन चालक राहुल बिजल्वाण पुत्र मदन लाल बिजल्वाण, निवासी ग्राम सुदाडा, पोस्ट बहेड़ा, थाना चंबा, जिला टिहरी गढ़वाल (उम्र 29 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई। चमोली पुलिस चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।