पुलिस को गुमराह करने पर महिला का चालान
पिथौरागढ़ (आरएनएस)। जिला मुख्यालय से लगे एक गांव की महिला को पुलिस (pithauragarh) को झूठी सूचना देना महंगा साबित हुआ। पुलिस के मुताबिक थरकोट निवासी आरती नामक एक महिला ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल किया। उक्त महिला ने घर पर चोरी होने, मोबाइल खोने की सूचना दी।
वित्त वर्ष 22-23 में कंपनी ने कार लोन में 5700 करोड़ रुपये का वितरण किया है
सूचना पर चौकी प्रभारी शंकर सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस को मौके (pithauragarh) पर ऐसा कुछ नही मिला। पुलिस ने संबंधित महिला के खिलाफ झूठी सूचना देने, गुमराह करने पर दस हजार का चालान काटा है।