देहरादून। पर्यटन ननगरी में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर (changed weather) आया सुबह से लेकर शाम 4:00 बजे तक आसमान में बादल छाए रहे शाम 5:00 बजे करीब हल्की धूप खिल गई। मौसम खराब होने के कारण पर्यटक स्थलों पर बहुत कम पर्यटक नजर आए। माल रोड पर भी शाम के समय पर्यटकों की संख्या में काफी कमी नजर आई।
सेंट्रियो मॉल में ब्लैक फ्राइडे सेल का हुआ समापन
विगत दिनों से मौसम खुला होने से दिन के समय मौसम खुशगवार होने से लोगों को (changed weather) ठंड से राहत मिल रही थी हालकि रात को अच्छी सर्दी पड़ रही थी। लेकिन रात से आसमान में से सुबह के समय सर्दी बढ गयी व दोपहर बाद तक कड़ाके की सर्दी पड़ने से बाजारो में भी खास रौनक नहीं रही जबकि इन दिनों पर्यटक बड़ी संख्या में आये हैं।
जिसके कारण लोगों ने गर्म कपड़े स्वेटर, मफलर शॉल आदि की खरीदरारी की। जबकि लोगों को दिन आग व हीटर के सहारे गुजारने पर मजबूर होना पड़ा। शाम के समय मौसम थोड़ा खुल गया लेकिन ठंड पूरी तरह से कायम रही।