”वोट चोर गद्दी छोड़”-उत्तराखंड कांग्रेस ने चुनाव आयोग कार्यालय का किया घेराव

“वोट चोर गद्दी छोड़” : प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने की अगुवाई (vote chor gaddi chhod)

देहरादून: उत्तराखंड में आज एक बार फिर सियासी गर्मी देखने को मिली जब प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। “वोट चोर गद्दी छोड़” नारों से गूंजते प्रदर्शन(vote chor gaddi chhod) की अगुवाई कर रहे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने सीधे तौर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार को पंचायती राज कानून के उल्लंघन (Panchayati Raj Act)और चुनावों में गड़बड़ी का जिम्मेदार ठहराया।

कांग्रेस का आरोप है कि पंचायत चुनावों में दो जगह नाम दर्ज मतदाताओं को चुनाव लड़ने की अनुमति देना कानून के खिलाफ था, जिस पर उच्च न्यायालय ने रोक लगाई और सुप्रीम कोर्ट ने भी आयोग को फटकार लगाई, साथ ही ₹2 लाख का जुर्माना भी ठोका।

इस vote chor gaddi chhod घटनाक्रम को आधार बनाकर कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि “वोट चोरी में लिप्त” अधिकारी को तत्काल पद से हटाया जाए। धस्माना ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता खुद उन्हें “कुर्सी से उठाकर बाहर करने” को मजबूर होंगे।

प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए और यह तय किया गया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक बर्खास्तगी नहीं होती।