घनसाली के बेलेश्वर में वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू

नई टिहरी। बालगंगा सेवा निवृत एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के तत्वावधान में बेलेश्वर (Volleyball competition starts) में दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन शुरु हुआ। प्रतियोगिता में भिलंगना ब्लॉक की 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। रविवार को भिलंगना के बेलेश्वर में दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह एवं ब्लाक प्रमुख बसुमती घनाता ने रिबन काट कर संयुक्त रुप से किया।

बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की जमानत पर  28नवंबर को होगा फैसला

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच देवल और गनगर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें (Volleyball competition starts) देवल की टीम विजेता रही। विधायक ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है,खेल खेलने व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। कहा युवा खेल के माध्यम से अपने कैरियर बनाकर देश विदेश में अपना, क्षेत्र और प्रदेश का नाम ऊंचा कर सकते हैं।

विधायक ने कहा कि प्रतियोगिता में जो टीम विजेता बनेगी उसे समिति के माध्यम से 12 हजार रुपये की नगद धनराशि प्रदान की जाऐगी। विधायक ने बालगंगा सेवा निवृत वरिष्ठ नागरिक समिति एंव नागराजा स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों को प्रतियोगिता के आयोजन हेतु शुभाकामना दी। मौके पर प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल,गोविन्द सिंह राणा,चंद्र किशोर मैठाणी, भाजपा नेता आनंद बिष्ट, समिति अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल,सचिव उम्मेद सिंह चौहान,सभाषद ताजवीर रावत, प्रताप राणा,हुकम सिंह रावत,लक्ष्मण सिंह कैंतुरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *