त्योहारी सीजन में उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद
उत्तरकाशी : आज धनतेरस के पावन पर्व से त्योहारी सीजन शुरु हो गया है। बाजार में (Dhanteras festival) खरीदारी के लिये बडी तादाद में लोगों की भीड उमड़ रही है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। पुलिस बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त कर संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधियों की निगरानी कर रही है, वहीं जनपद सीमा बैरियरों पर भी पुलिस संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर बनाये हुयी है।
राष्ट्रवादी डिजिटल पार्टी का सदस्यता अभियान
SP उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि त्योहारी सीजन के दौरान भीड़भाड (Dhanteras festival) व जाम की स्थिति से निपटने के लिये बाजार व भीडभाड़ वाले स्थानों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है, त्योहार के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिये सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर बनाये हुयी है। उनके द्वारा आमजन से त्योहार को हर्षोल्लास एवं शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी है तथा त्योहार के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन कर अनावश्यक हुडदुंग बाजी करने वाले अराजक तत्वों को कठोर कार्रवाई की हिदायत दी गयी।