Uttarakhand को रेल मंत्रालय की सौगात, कनेक्टिविटी को मिला बूस्ट

देहरादून। उत्तराखंड को रेल मंत्रालय की ओर से एक और बड़ी सौगात(Uttarakhand connectivity) मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लगातार प्रयासों के बाद रेल मंत्रालय, भारत सरकार ने देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15019/15020) की आवृत्ति बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी, जिससे राज्य की रेल कनेक्टिविटी को बड़ा बूस्ट मिलेगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस निर्णय(Uttarakhand connectivity) की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब देहरादून से टनकपुर के बीच यात्रियों को अधिक नियमित और सुविधाजनक सेवा मिलेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने इस निर्णय को उत्तराखंडवासियों के लिए महत्वपूर्ण और जनहितकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के बीच संपर्क और मजबूत होगा, साथ ही पर्यटन, शिक्षा और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार राज्य को बेहतर परिवहन नेटवर्क से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। यह निर्णय सीमांत क्षेत्रों के नागरिकों, विद्यार्थियों, पर्यटकों और व्यवसायियों सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर ट्रेन की सेवा आवृत्ति बढ़ाने का अनुरोध किया था। अब रेल मंत्रालय ने उस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए इसे साप्ताहिक से त्रि-साप्ताहिक (तीन दिन प्रति सप्ताह) करने की अनुमति दी है।

रेल मंत्रालय का यह कदम(Uttarakhand connectivity) न केवल कुमाऊं–गढ़वाल के बीच यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि राज्य के पर्यटन, व्यापार और सामाजिक विकास को भी नई गति देगा।

मुख्य बिंदु (Uttarakhand connectivity Highlights):

  • देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा पत्र।
  • निर्णय से उत्तराखंड की कनेक्टिविटी, पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में तेजी से हो रहा विकास।