Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Uttarakhand : वीर सिंह बुदियाल दून के एएमएनए व वरुण चौधरी हरिद्वार के एमएनए बने

0

देहरादून। सरकार ने सात आईएएस, 16 पीसीएस के साथ ही सचिवालय (Chief Minister Pushkar Dhami) व आईआरटीएस सेवा के एक-एक अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया है। आईएएस व पिथौरागढ़ के मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी को हरिद्वार का मुख्य नगर आयुक्त व पीसीएस व रुद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल दून नगर निगम का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है।

आठ खतों के ग्रामीणों ने किया नवीन चकराता टाउनशिप को एमडीडीए में शामिल करने का विरोध

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने बुधवार(Chief Minister Pushkar Dhami) को यह आदेश किए हैं। दून के नगर आयुक्त मनुज गोयल को अपर सचिव ग्राम्य विकास, मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल संदीप तिवारी को केएमवीएन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी है। वे अभी अस्थायी तौर पर यह कार्य देख रहे थे।

रूड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह चमोली और मसूरी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदन कुमार पिथौरागढ़ के सीडीओ होंगे। पिथौरागढ़ के एसडीएम दिवेश शाशनी रुड़की व चमोली के एसडीएम डा. दीपक सैनी रुड़की के नए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट होंगे। पीसीएस व अपर निदेशक शहरी विकास अशोक कुमार पांडेय को नैनीताल का सीडीओ होंगे, जबकि चमोली के सीडीओ डा. ललित नारायण मिश्र अब अपर निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी संभालेंगे।

दून स्मार्ट सिटी के सीईओ श्याम सिंह राणा रुद्रप्रयाग के एडीएम बनाए गए। इसके साथ ही पीसीएस अनिल गर्ब्याल परिवहन निगम के महाप्रबंधक (प्रशासन) व स्टाफ अफसर राजस्व परिषद, दयानंद सरस्वती जीएमवीएन के महाप्रबंधक व एसीईओ सिविल एविएशन डेवलपमेंट अर्थारिटी देखेंगे। आशीष भटगाई से निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर का जिम्मा वापस ले लिया है। श्याम सिंह चलाल को यह जिम्मेदारी दी है।

राजकुमार पांडेय को चमोली, रविंद्र कुमार जुवांठा को हरिद्वार, अनिल शुक्ला को रुद्रप्रयाग, वरणा अग्रवाल को अल्मोड़ा, अनामिका को पौड़ी और आशीष कुमार मिश्रा को पिथौरागढ़ का एसडीएम बनाया गया। पौड़ी की एसडीएम स्मृता सूचना आयोग की उप सचिव बनाई गई, जबकि सचिवालय सेवा की अपर सचिव गरिमा रौंकली से चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण, सचिव चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड का जिम्मा हटाकर अब सिंचाई व लघु सिंचाई सौंपा है।

पीसीएस उमेश नारायण पांडेय से सिंचाई व लघु सिंचाई हटाया है, उनके पास अब उद्योग व निदेशक राजकीय मुद्रणालय रुड़की का कार्यभार रहेगा। बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे आईआरटीएस सेवा के हरीश रेस्टोलिया को पर्यटन विकास परिषद का अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.