टिहरी: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस(Uttarakhand Rajya Sthapna Diwas) के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आज शनिवार को जनपद टिहरी में राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह(Rajya Andolankari Samman) का आयोजन किया गया। जनपद मुख्यालय नई टिहरी स्थित प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी में आयोजित समारोह में 90 राज्य आंदोलनकारियों को शॉल, माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Rajya Andolankari Samman कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक किशोर उपाध्याय सहित अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर वंदे मातरम् गीत से किया गया। इस दौरान शहीद आंदोलनकारियों को नमन कर पुष्प अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में डीएम नितिका खण्डेलवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, राज्य आंदोलन जिलाध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
टिहरी में 90 उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मानित, भव्य समारोह आयोजित
इस Rajya Andolankari Samman अवसर पर विभागीय योजनाओं के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गईं और दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 9 लाभार्थियों को चेक सौंपे गए।
स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन मोह लिया।
विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्षों की बदौलत ही आज उत्तराखंड विकास की राह पर है।शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को याद एवं नमन करते हुए उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड का विकास करने की बात कही। ”
जिलाधिकारी टिहरी ने सभी का स्वागत एवं राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि “उनके योगदान के बिना राज्य की कल्पना अधूरी थी।आज उनके संघर्षों के कारण ही हम निरंतर विकास की और उन्मुख हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रमों की जानकारी दी।”
Rajya Andolankari Samman समारोह में एडीएम अवधेश कुमार सिंह, एएसपी जे.आर. जोशी, सीएमओ श्याम विजय, तथा बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग मौजूद रहे।