Uttarakhand: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी कार्यकारिणी भंग
देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 तथा स्थानीय निकाय चुनावों (Aam Aadmi Party Uttrakhand) की नए सिरे से तैयारियों के मद्देनजर “आम आदमी पार्टी” के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखण्ड प्रदेश कार्यकारिणी सहित सभी अनुसांगिक इकाईयां तथा समस्त विधानसभा स्तर, जिलास्तर सहित प्रादेशिक स्तर की सभी कार्यकारिणीयों को भंग कर दिया है।
मेयर आँफ दि ईयर सहित उत्तराखंड गौरव से सम्मानित अनिता ममगाई
प्रदेश प्रभारी वरिंदर गोयल और सहप्रभारी रोहित कुमार मेहरौलिया का (Aam Aadmi Party Uttrakhand) कहना है कि शीघ्र ही उत्तराखण्ड में नई कार्यकारिणी की विधिवत रूप से औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
प्रदेश में आम आदमी पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर पूरी ताकत के साथ अपनी आवाज सत्ता के गलियारों तक पहुंचाने का काम पूर्व की तरह करती रहेगी तथा जनता के बीच जाकर सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता करते रहेंगे।