ढालवाला में वनभूमि से कब्जा हटाने पर हंगामा
ऋषिकेश। ढालवाला में सुमन पार्क के नजदीक (चौर पानी) वनभूमि से कब्जा (Uproar over removal of encroachment) हटाने के दौरान हंगामा हो गया। वनकर्मियों के जेसीबी से निर्माणधीन भवन को ध्वस्त करने पर स्थानीय लोग भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कार्रवाई को नाजायज बताया। बावजूद, वनकर्मियों ने किसी की एक न सुनते हुए अतिक्रमण को हटा दिया।
बेहतर प्रबंधन पर चीनी मिल के ईडी का सम्मान
शुक्रवार को ऋषिकेश रेंजर वनकर्मियों की फोर्स के साथ ढालवाला पहुंचे। यहां उन्होंने (Uproar over removal of encroachment) सुमन पार्क के नजदीक वनभूमि पर अतिक्रमण कर बन रहे एक निर्माणधीन भवन को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। विभागीय कार्रवाई की भनक लगते हुए आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। उन्होंने कार्रवाई पर आक्रोश जाहिर करते हुए वनकर्मियों पर कई आरोप लगाए। कहा कि कई स्थानों पर वनभूमि पर पक्का निर्माण कर कब्जा हुआ है, लेकिन वहां वन विभाग की जेसीबी नहीं पहुंच रही है।
रेंजर अधिकारी देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि वनभूमि पर पक्के निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए हैं। कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उन पर भी कार्रवाई होगी। मगर यह कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था, जिसके लिए किसी नोटिस की जरूरत नहीं थी। बताया कि क्षेत्र में कहीं भी वनभूमि पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।