देहरादून: मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी सविन बंसल(Savin Bansal DM) के मार्गदर्शन में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दरबार(Janata Darbar Dehradun) आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (एडीएम) के.के. मिश्रा ने की।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिनमें संपत्ति विवाद, धोखाधड़ी, उत्पीड़न, प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता से जुड़े मामले प्रमुख रहे।
ऋषिकेश निवासी 75 वर्षीय चम्पागिरी देवी ने अपनी संपत्ति हड़पने की शिकायत की, जिस पर एडीएम ने एसपी ग्रामीण को तत्काल जांच के आदेश दिए। सुद्दोवाला की कृष्णा देवी के मामले में विकासनगर एसडीएम को भरण-पोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
Janata Darbar Dehradun में 134 शिकायतों में से कई मामलों का समाधान
मोथरोवाला निवासी पूजा ने पति की बीमारी के कारण आर्थिक तंगी की बात कही, वहीं नत्थनपुर की कुसुम देवी ने पति की मृत्यु के बाद सहायता की गुहार लगाई। दोनों मामलों में तहसील प्रशासन को जांच रिपोर्ट के साथ आर्थिक सहायता प्रस्ताव भेजने को कहा गया।
अजबपुर खुर्द और बादामवाला क्षेत्र के लोगों ने अधूरे सड़क और सीवर कार्यों व जलभराव की शिकायतें दर्ज कीं, जिन पर संबंधित विभागों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए।
कुल 134 शिकायतें जनता दरबार(Janata Darbar Dehradun) में दर्ज की गईं। एडीएम मिश्रा ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया और अन्य को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।
Janata Darbar Dehradun कार्यक्रम में उपनगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, डीपीओ मीना बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।